¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | शिवांश को मिली मां स्मिता की सच्चाई, क्या लेगा बदला?" | 02 May | Zee TV

2025-05-02 140 Dailymotion

कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में शिवांश को अपनी मां स्मिता की सच्चाई का पता चलेगा। जावेरी हाउस पहुंचकर वह रौनक और स्मिता से आमने-सामने होता है। स्मिता उसे प्रार्थना और रौनक की शादी में बुलाती है, लेकिन शिवांश को याद आता है कि यही औरत उसे और उसके पिता को छोड़ चुकी है। क्या शिवांश अब बदला लेगा या अपने जख्मों को भुला पाएगा? जानिए आगे क्या होगा सिर्फ कुमकुम भाग्य में, ज़ी टीवी पर।