कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में शिवांश को अपनी मां स्मिता की सच्चाई का पता चलेगा। जावेरी हाउस पहुंचकर वह रौनक और स्मिता से आमने-सामने होता है। स्मिता उसे प्रार्थना और रौनक की शादी में बुलाती है, लेकिन शिवांश को याद आता है कि यही औरत उसे और उसके पिता को छोड़ चुकी है। क्या शिवांश अब बदला लेगा या अपने जख्मों को भुला पाएगा? जानिए आगे क्या होगा सिर्फ कुमकुम भाग्य में, ज़ी टीवी पर।